Skip to main content

स्वास्थ्य केन्द्र :

विश्वविधालय संगणक केंन्द्र के समीप सिथत स्वास्थ्य केन्द्र परिसरवासियों एवं विधार्थियों की स्वास्थ्य संबंधी आवश्यकताओं की पूर्ति करता है। एक सहायक कर्मचारी सहित मेडिकल अधिकारी स्वास्थ्य केन्द्र में नियुक्त है। छत्तीसगढ़ इंसिटटयूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (सिम्स) से समय-समय पर जांच एवं सुझाव / परामर्श हेतु चिकित्सक स्वास्थ्य केन्द्र का दौरा करते हैं।  भविष्य में स्वास्थ्य केन्द्र को एक स्वतंत्र भवन में स्थानांतरित करने की योजना है। वर्ष 2010-11 की अवधि में स्वास्थ्य केन्द्र में से अधिक मरीजों की जांच की गई एवं उपचार किया गया। स्वास्थ्य केन्द्र में एक इलेक्ट्रोकार्डियोंग्राफी (ई.सी.जी.) मशीन एवं केमिकल ब्लड एनालाइजर की सुविधा उपलब्ध है जिनके द्वारा शुगर, एल्बोमिन, कोलेस्ट्राल, क्रिएटिनिन जैसे विभिन्न जांच किये जाते है, इसके साथ ही स्वास्थ्य केन्द्र में एक एम्बुलेंस की भी दिन-रात्रि सुविधा है। जिसे साथ माइनर सर्जरी एवं एक आक्सीजन सिलिंडर भी आपातकालीन स्थिति हेतु उपलब्ध है। केन्द्र पर सीमित रूप में मरीजों की भर्ती की भी सुविधा है।

डॉ. सर्वेश कुमार गौरहा

मोबाइल नं.- 07752-260427 (O), 89821-04246(M)

 

स्वास्थ्य केंद्र के अधिकारी / कर्मचारी

क्र.नाम पदनाम ई. मेल. आई. डी.  संपर्क नंबर
01. डॉ. सर्वेश कुमार गौरहा चिकित्सा अधिकारी ....... 89821-04246, 07752260427
02. अंबिका कश्यप ए॰एन॰एम॰ ....... 7974911377
03. विजय कुमार जांगड़े कम्पाऊन्डर Compounder ....... 9827408230
04. योगेश्वर तिवारी ड्राइवर ....... 9340736973
05. राजेंद्र चन्द्रा एम॰टी॰एस॰ ....... .......
06. विजय कुमार चौहान ड्राइवर ....... 7648083254