Image

विभाग के बारे में

रसायनिक अभियांत्रिकी विभाग, प्रौद्योगिकी संस्थान, गुरु घासीदास विश्वविद्यालय की प्रारंभिक एवं प्रधान शाखाओं में से एक है। विभाग की स्थापना 1997 में इस उद्देश्य के साथ हुई थी, कि यह एक सर्वोत्तम शिक्षा संस्थान होने के साथ नवीनतम तकनीकी ज्ञान प्रदान करने के साथ-साथ त्वरित रोजगार प्राप्ति हेतु तैयार रसायनिक अभियंता उत्पन्न कर सके। विभाग के द्वारा बी.टेक एवं एम.टेक पाठ्यक्रम का अध्यापन कराया जाता है, तथा इनमें क्रमश: 60 एवम् 18 छात्र - छात्राओं को प्रवेश दिया जाता है। केवल गेट अर्हता प्राप्त उम्मीदवारों को ही एम.टेक में प्रवेश दिया जाता है। पाठ्यक्रम, आई.आई.टी / एनआईटी जैसे प्रमुख संस्थानों के स्तर का एवम् रसायनिक अभियात्रिकी में मौजूदा रूझान के आधार पर तैयार किया गया है।

विभाग, उच्च शिक्षित एवम् उच्च गुणवत्ता युक्त शिक्षण के प्रति समर्पित शिक्षकों से संपन्न है। 80 से अधिक शोध पत्र संकाय शिक्षकों द्वारा जर्नल / राष्ट्रीय तथा अंर्तराष्ट्रीय सम्मेलनों व सेमीनारों ने समय समय पर प्रकाशित करवायें गये है| विभाग को एवम् रसायनिक अभियात्रिकी की विशिष्ट क्षेत्रों की प्रयोगषालाओं से सुसज्जित है। ए.आई.सी.टी.ई. एवम् यु.जी.स.ी जैसे संस्थाओं द्वारा विभाग को कुल 41 लाख रूपए की शोध अनुदान राशि प्राप्त हो चुकी है।

2011 में विभाग द्वारा (ChESS) (केमीकल इंजी. स्टुडेन्टस सोयायटी) के स्थापना की गई है। (ChESS) का उद्देश्य अपने कौशल एवं समग्र व्यक्तित्व को विकसित करने हेतु छात्रों को एक मंच प्रदान करना है। (ChESS) ने एक पुस्तक क्लब की स्थापना की है, एवं ई-प्रत्रिका ”रसायन” का शीघ्र ही शुभारंभ करने जा रही है। विभाग स्नातकीय छात्रों को शोध कार्यो में सक्रिय रूप से भाग लेने हेतु प्रोत्साहित करता है, एवं कार्यो को वैज्ञानिक मंच प्रस्तुत करता है ।

पिछले बैंच के पचास प्रतिशत से अधिक छात्र छात्राओं का चयन सुप्रतिष्ठित संस्थानों में कैंपस प्लेंसमेंट द्वारा हुआ है। विभाग के छात्र विश्वविद्यालय में एवं राष्ट्रीय एवं अंर्तराष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाली विभिन्न प्रतियोगिताओं मे भाग लेते है, एवं प्रसंशनीय स्थान प्राप्त करते है। विभाग के पूर्व छात्र ड्यूपाट (DuPont), रिलायंस(Reliance), एस्सार आइल( ESSAR Oil), जीएसीएल(GACL), सहारा (यूएई) (SAHARA (UAE)), जिंदल (Jindal), बाल्कों ( BALCO), एचडीएफडी(HDFC), एवं अन्य प्रतिष्ठित संस्थानों में नियुक्त है।

वर्तमान से आगे सुधार हेतु सुझावों का विभाग ह्दय से स्वागत करता है।

कार्यक्रम विशिष्ट उद्देश्य, कार्यक्रम शैक्षिक उद्देश्य और कार्यक्रम विशिष्ट परिणाम

प्रोग्राम के उद्देश्य, प्रोग्राम विशिष्ट उद्देश्य, प्रोग्राम शैक्षिक उद्देश्य, परीक्षा की योजनाएं, पाठ्यक्रम

विभागीय प्रोफाईल (.pdf)

विभागीय प्रोफाईल (.pptx)

MOM BOS विगत पांच वर्षों का

रोजगार प्रदान करने वाले विषय की सूची

प्रयोगशाला उपकरणों की सूची

विषय की सूची

ह्स्त पुस्तिका (Handbook)

केमिकल इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स सोसाइटी (ChESS)

ChESS Constitutional Bylaws

छात्र गतिविधियां